शिक्षक बहाली में सरकार बरते पारदर्शिता : राजद

शिक्षक बहाली में सरकार बरते पारदर्शिता : राजद
पटना (एसएनबी)। प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूव्रे ने राज्य सरकार से प्रशिक्षित शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के नियोजन...प्रक्रिया में मनमानी और भ्रष्ट तरीका अपनाये जाने के कारण पिछले 25 फरवरी से पटना के आर ब्लॉक पर प्रशिक्षित अभ्यार्थियों का आमरण अनशन चल रहा है, लेकिन सरकार इनकी कोई सुध नहीं ले रही है। श्री पूर्वे ने राज्य सरकार से उर्दू शिक्षकों का भी नियोजन अतिशीघ्र सुनिश्चित करने की मांग की है। शनिवार को बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थी के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूव्रे एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद से मुलाकात की और उन्हें बताया की हजारों अभ्यर्थी अनशन पर हैं, लेकिन राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि अबतक इनके मांगों को सुनने के लिए नहीं आया जिस कारण सभी का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया की राजद प्रशिक्षित शिक्षकों की मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए हर स्तर पर अभियान चलायेगा। साथ ही गांधी मैदान में मेगा कैम्प लगाकर इन्हें नियोजित करने के लिए राज्य सरकार पर दवाब बनाकर इन सभी न्याय दिलायेगा।