PATNA:अच्छे अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही अब सूबे के विश्वविद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे

PRABHAT KHABAR 22 FEB 2014
Lecturer 
शिक्षकों का चयन उनके एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
 ऐसे मिलेगा मेधा अंक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए दो से 10 मेधा अंक दिया जायेगा. वहीं, स्नातक के लिए पांच से 25 मेधा अंक, पीजी के लिए 7.5 से ..तो ऐसे होगा चयन अगर दो अभ्यर्थियों का विवि चयन शिक्षक के लिए होता है और एकेडिमक डिग्रियां व इंटरव्यू का मेधा अंक समान हो जाता है

अच्छे अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही अब सूबे के विश्वविद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे. शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति के लिए मेधा अंक तैयार कर लिया है. इसके अनुसार, मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन, पीजी, पीएचडी व एम-फिल में जिन्होंने ज्यादा अंक पाया होगा, उन्हें मेधा अंक भी ज्यादा मिलेगा. शिक्षकों का चयन उनके एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 85 मेधा अंक अभ्यर्थियों के एकेडमिक डिग्रियों के लिए रखे गये हैं, जबकि 15 अंकों का इंटरव्यू होगा. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के ग्रेडिंग व प्राप्तांक कल प्राप्तांक (प्रतिशत में) ग्रेडिंग प्वाइंट

मेधा अंक 75 फीसदी और उससे ऊपर 5.50 व उससे उपर 75 के नीचे व 65 फीसदी तक 5.50 के नीचे से 4.50 तक 08 65 के नीचे से 55 फीसदी तक 4.50 के नीचे से 3.50 तक 55 के नीचे से 45 फीसदी तक 3.50 के नीचे से 2.50 तक 45 के नीचे से 35 फीसदी तक 2.50के नीचे से 1.50 तक 02 35 फीसदी से नीचे

1.50 ग्रेडिंग से नीचे स्नातक के ग्रेडिंग व प्राप्तांक कुल प्राप्तांक (प्रतिशत में) ग्रेडिंग प्वाइंट

मेधा अंक 75 फीसदी और उससे ऊपर 5.50 व उससे उपर 25 75 के नीचे व65 फीसदी तक 5.50 के नीचे से 4.50 तक 20 65 के नीचे से 55 फीसदी तक 4.50 के नीचे से 3.50 तक 15 55 के नीचे से 45 फीसदी तक 3.50 के नीचे से 2.50 तक 10 45 के नीचे से 35 फीसदी तक 2.50 के नीचे से 1.50 तक 05 35 फीसदी से नीचे

1.50 ग्रेडिंग से नीचे 00 स्नातकोत्तर (पीजी) के ग्रेडिंग व प्राप्तांक कुल प्राप्तांक (प्रतिशत में) ग्रेडिंग प्वाइंट

मेधा अंक 75 फीसदी और उससे ऊपर 5.50 व उससे उपर 30 75 के नीचे व65 फीसदी तक 5.50 के नीचे से 4.50 तक 22.5 65 के नीचे से 55 फीसदी तक 4.50 के नीचे से 3.50 तक 15 55 के नीचे से 50 फीसदी तक 3.50 के नीचे से 3.00 तक 7.5 पीएचडी व एम-फिल मेधा अंक बिना नेट के यूजीसी के गाइड लाइन 2009 से पीएचडी करने वाले 10 नेट है. लेकिन यजीसी गाइड लाइन 2009 से पीएचडी नहीं है तो 10 ननेट है ना ही यूजीसी गाइड लाइन2009 से पीएचडी हो तो.05 यूजीसी 2009 से पीएचडी न हो व 14.08.2013 के बाद नेट हो तो 03 यूजीसी गाइड लाइन2009 के साथ एम.फिल और नेट 05 यूजीसी गाइड लाइन 2009 के बिना एम-फिल और नेट

03 ऐसे मिलेगा मेधा अंक