जिला स्तर पर कैम्प लगाकर होने वाले शिक्षक

10 Sep 2013.........
जिलावार सामूहिक शिक्षक नियोजन की होगी वीडियोग्राफी
पटना(एसएनबी)। जिला स्तर पर कैम्प लगाकर होने वाले शिक्षक
नियोजन की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। 21 अक्टूबर से 30
नवम्बर तक जिलावार सामूहिक रूप से नियोजन पत्र का वितरण
होगा। सरकार इस वर्ष दिसम्बर तक करीब डेढ़ लाख प्रारंभिक
शिक्षकों और अठारह हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन
प्रक्रिया को हर... हाल में पूरा कर लेना चाहती है। 17 अक्टूबर तक
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का तीसरा चरण समाप्त होगा। इसके
बाद सामूहिक कैम्प के माध्यम से काउसिलिंग के साथ नियोजन पत्र
का वितरण होगा। कैम्प में नियोजित शिक्षकों को योगदान के लिए
15 दिनों का समय दिया जायेगा। जिला स्तर पर होने वाले
शिक्षकों के सामूहिक नियोजन के लिए स्थल के चयन का काम
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया है, जबकि प्रखंड स्तर पर
यह काम प्रखंड विकास पदाधिकारी के जिम्मे होगा। जिलावार
कार्यक्रम के मुताबिक 21-22 अक्टूबर को पटना, भोजपुर, किशनगंज,
23-24 अक्टूबर को नालंदा, रोहतास, कैमूर, 25-26 अक्टूबर को, 28-29
अक्टूबर को गया, जहानाबाद, शिवहर, 30-31 अक्टूबर को वैशाली,
पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, 11-12 नवम्बर को पूर्णिया, कटिहार,
अररिया, 15-16 बेगूसराय,खगड़िया, सीतामढ़ी, 20-21 नवम्बर
को दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, 22-27 नवम्बर को मुंगेर, जमुई, सुपौल,
25-26 नवम्बर को शेखपुरा, लखीसराय, औरंगाबाद, 27-28 को मधेपुरा,
अरवल, सीवान तथा 29- 30 नवम्बर को सारण, गोपालगंज, सहरसा और
नवादा जिले में सामूहिक नियोजन पत्र का वितरण होगा।