Bihar Library Vacancy 2021 Qualification

 

Librarian Eligibility Test - 2021 (LET)

9300-34800/- per month.
...
BSSC Librarian Recruitment 2021 - Important Information.
Exam Conducting AuthorityBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Official Websitewww.bssc.bih.nic.in
Name of the PostLibrarian
Total Vacancies1200+(To be Notified)
Selection ProcessWritten Examination, Personal Interview

Qualification- Graduate+BLib

हाईस्कूल और कॉलेजों में 1200 लाइब्रेरियन की नियुक्ति जल्द

बिहार में नौकरियों की बहार की शुरूआत बस होने ही वाली है। दरअसल बिहार के 12 सौ हाईस्कूल और कॉलेजों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति(librarian jobs in Bihar) होगी। इसमें  लगभग 9 सौ हाई स्कूल्स और 300 लाइव्रेरियन की नियुक्ति कॉलेजों में होगी। नियुक्ति प्रक्रिया बीएसएससी (BSSC) के माधयम से पूरा किया जाएगा।

 

सरकार पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा(Librarian eligibility test) के लिए नियमावली तैयार कर रही है। शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि पुस्तकालयाध्यक्ष की आवश्यकता का आकलन करते हुए पात्रता परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ कॉलेजों में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष/पुस्तकालय सहायक के तृतीय श्रेणी के पद पर विश्वविद्यालयों के स्तर से नियुक्ति की कार्रवाई की जाती थी। अब शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संबंध में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के संगत धारा में अंकित प्रावधान के संशोधन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।