हाईस्कूल और +2 शिक्षक अभ्यर्थियों को नगर निकाय में 17 और जिला परिषद में 18 फरबरी 2022 को मिलेगा नियोजन पत्र।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम /नियोजन शेड्यूल 2022
8 फरवरी 2022 : नगर निगम के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन ।
9 फरवरी 2022 : नगर परिषद के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन।
10 फरवरी 2022 : नगर पंचायत के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन।
11 फरवरी 2022 : जिला परिषद के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन।
14 फरवरी 2022 : उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान-सत्यापन के आधार पर तैयार अंतिम चयन सूची का जिला परिषद-शहरी नगर निकाय द्वारा अनुमोदन।
15 फरवरी 2022 : अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन।
नगर निकायों में 17 फरबरी और जिला परिषद में 18 फरबरी को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र।
नियोजन कारण पृक्ष्या 102 दिनांक- 04-02-2022
---------------------------
चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र फरवरी 2021 में एक साथ दिए जाने की घोषणा शिक्षा मंत्री बिहार के द्वारा किया गया।
शिक्षा विभाग बिहार ने जारी किया नियोजन शेड्यूल 32 हजार हाईस्कूल शिक्षकों को फरवरी में मिलेगा नियोजन पत्र।
नियोजन शेड्यूल 2157 दिनांक- 24-12-2021 PDF Download
नियोजन कारण पृक्ष्या 102 दिनांक- 04-02-2022 PDF Download
32 हजार 714 पदों पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम शिक्षा विभाग बिहार ने जारी कर दिया है। जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र प्राप्ति के बाद मेधा क्रम के अनुसार नगर निकायों में 17 फरबरी और जिला परिषद में 18 फरबरी को अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा।
Official Website DISTRICTS OF BIHAR
नीचे जिला के नाम पर क्लिक कर उस जिला का औफिसियल वैबसाइट खोल सकते हैं।नियोजन में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया
पंचायत चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। एक जलाई 2019 को प्रारंभ किए गए छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पुन: निर्धारित किया गया है। विभाग ने कहा है कि वैसे नियोजन इकाई जहां औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है, वहां इसका प्रकाशन 10 जनवरी, 2022 तक होगा।
प्राप्त आवेदन का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। इस औपबंधिक मेधा सूची (प्रोविजनल मेरिट लिस्ट) पर आपत्ति 25 जनवरी 2022 तक प्राप्त की जाएगी। इन आपत्तियों का निराकरण 01 फरवरी 2022 तक कर लिया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के बाद 03 फरवरी 2022 को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। विभाग ने कहा है कि प्रथम समव्यवहार में मेधा सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद उपलब्ध विषयवार-कोटिवार रिक्ति के सापेक्ष मेधा क्रम में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए नियत तिथि एवं निर्धारित स्थान पर बुलाया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों से नियोजन के लिए सहमति प्राप्त की जाएगी। अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की दशा में उनका नाम अंतिम मेधा सूची से हटा दिया जाएगा और अंतिम रूप से विषयवार-कोटिवार चयन सूची तैयार की जाएगी। इसे पैनल निर्माण समिति द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदित अंतिम चयन सूची नियोजन इकाई द्वारा एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित कराई जाएगी तथा एक-एक प्रति जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अपीलीय प्राधिकार को निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। अंतिम चयन सूची के चयनित अभ्यर्थियों को इच्छित विद्यालयों के रिक्त पद पर नियोजन मेधा के आधार पर अंकित प्राथमिकता के अवरोही क्रम में काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा।
रिक्त पदों पर मेधा क्रम में नियोजन के लिए प्रथम दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विज्ञप्ति में रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ही नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित स्थान की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तथा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर निश्चित रूप से प्रदर्शित की जाएगी।