6th Phase +2/Madhyamik Shikshak Niyojan 2022 related order by Director Secondary Education
"6th Phase" Madhyamik "Shikshak Niyojan" 2022
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपने आदेश में बीएड सत्र 2017-19 में दिनांक 26-09-2019 तक पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिए जाने का बात कहा है।
छठे चरण अंतर्गत माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन की करवाई सी डब्ल्यू जे सी 1987/ 2020 प्रीति प्रिया एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य समरूप याचिका सहित में दिनांक 9 फरवरी 2022 को आदेश पारित किया गया।
छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन की उक्त प्रक्रिया अंतर्गत विभागीय अधिसूचना 1142 दिनांक 1 जुलाई 2019 में आवेदन देने की अंतिम तिथि दिनांक 26 सितंबर 2019 निर्धारित थी। एसटीइटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनके द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2019 तक नियुक्ति संबंधित सभी अहर्ता है। उन्हें ही आवेदन देने हेतु पात्र किया गया था। साथ ही एसटीइटी 2011 अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों जो बीएड सत्र 2016-18 तक में नामांकित और उत्तीर्ण थे तथा जिनका परीक्षाफल दिनांक 26 सितंबर 2019 तक प्रकाशित हो गया था। उन्हें भी नियुक्ति हेतु आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में अधिकांश नियोजन इकाई द्वारा नियोजन संबंधी गतिविधि लगभग की जा चुकी थी।
माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2019 को पारित आदेश के आलोक में नियोजन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से आदेश 148 दिनांक 15 फरवरी 2022 द्वारा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई। माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2022 को पारित आदेश के आलोक में याचिकाकर्ता प्रीति प्रिया एवं अन्य द्वारा नियोजन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अभ्यावेदन समर्पित किया गया। समर्पित अभ्यावेदन के समीप हो परंतु की विभागीय आदेश संख्या 893 दिनांक 22 जून 2021 के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि जिन एसटीईटी प्रमाण पत्र की मान्यता की अवधि अधिकतम 7 वर्ष थी को जून 2012 के प्रभाव से जीवन भर के लिए किया गया है। एसटीइटी 2011 परीक्षा का परिणाम वर्ष 2012 में आया था और उसके उपरांत तृतीय चतुर्थी एवं पंचम चरण के नियोजन की कार्रवाई पूर्व में की गई। जिसमें शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन का अवसर प्राप्त हुआ पंचम की कार्रवाई की गई उसके पश्चात 2019 में प्रारंभ की गई। जिसमें अभ्यर्थी नियोजन का अवसर दिया गया विभिन्न न्यायिक आदेशों के कारण के नियोजन की प्रक्रिया में विलंब हुई। जिस अभ्यार्थियों के निर्धारित अधिकतम आयु सीमा अगले चरण में समाप्त हो सकती है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा दिनांक- 21 अप्रैल 2022 को निर्गत आदेश PDF
उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुकी याचिकाकर्ता B.Ed की परीक्षा सत्र 2017 19 में छठे चरण के आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 26 सितंबर 2019 के पूर्व उत्तीर्ण कर ली है एवं एसटीइटी प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन किया गया है अतः विभाग द्वारा सम्यक विचारों प्रांत एचटीईटी 2011 उत्तीर्ण वैसे सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017 19 में B.Ed की परीक्षा निर्धारित तिथि 26 सितंबर 2019 तक उत्तीर्ण कर ली हो उन्हें छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया जाता है साथ ही एसटीइटी 2001 11 दिन का परीक्षाफल वर्ष 2013 में प्रकाशित हुआ और जिन्होंने B.Ed की परीक्षा 26 सितंबर 2019 तक कर ली हो योजना में सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया जाता है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा दिनांक- 25 अप्रैल 2022 को 6ठा चरण अंतर्गत माध्यमिक/+2 शिक्षक नियोजन शिडयूल PDF।
6th Phase Secondary/Sr Secondary Teacher Niyojan Application Form Download Link.
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक
इसे भी पढ़ें: 🛑 Digitally eSigned 15% Salary Slip Download Click Here