STET QR code error certificate replacement by BSEB

Bihar School Examination Board, Patna released notifications for those STET 2019 applicants QR code error in Certificate.

STET के वैसे अभ्यर्थी जो दोनों पेपर में शामिल हुए और QR स्कैन करने पर गलत डेटा दिखता था। वे अपना त्रुटिपूर्ण स्कोर कार्ड जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करके 12 मार्च से संशोधित दूसरा अंक पत्र ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़ें- CTET 2012 to 2021 and Bihar TET, STET Result 2011, 2013, 2017 and 2019 Download Link.

QR Code Error वाले STET-2019 सर्टिफिकेट को बदलने संबंधी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर, आरा द्वारा सूचना।




Bihar STET QR code

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी 2019 के रिजल्ट कार्ड में क्यूआर कोड गलत छपे अभ्यर्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विज्ञप्ति जारी कर जिन अभ्यर्थियों के दोनों पेपर यानी पेपर-1 एवं पेपर-2 में यदि अभ्यर्थी के रिजल्ट कार्ड पर अंकित विवरण के अनुसार यदि त्रुटिपूर्ण qr-code मुद्रित हो तो वैसे अभ्यर्थी अपना त्रुटिपूर्ण क्यूआर कोड वाले रिजल्ट कार्ड की मूल प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर दिनांक 12 मार्च 2022 से अपना संशोधित रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

CTET December 2021 का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है।

पेपर-1 में 4,45,467 एवं पेपर-2 में 2,20,069 अभ्यर्थी उत्तीर्ण।

https://biharstet.blogspot.com/2022/03/ctet-december-2021-result-download.html