Notice for Re-examination of STET 2019 conducted by BSEB PR 168/2020


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

विज्ञप्ति सख्या- पी०आर० 168/2020

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 के पुनर्परीक्षा आयोजन के संबंध में आवश्यक सूचना एतद्द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी/उनके अभिभावक/सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी/सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.01.2020 को दोनों पालियों में आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 जिसे समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर०-121/2020 के द्वारा रद्द करने एवं इस की पुनर्परीक्षा आयोजन करने की सूचना
दी गयी थी।

इस संबंध में सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के पुनः आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है किन्तु वर्तमान में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जा रही है। इस संबंध में परिस्थितियों की समीक्षा कर शीघ्र ही परीक्षा आयोजन की तिथि निर्धारित की जायेगी। 
 परीक्षा नियंत्रक (विविध)


STET 2020